Breaking News

रायपुर@ रायपुर में अनोखी बारात

Share

बेटे के साथ बहू ने भी बारात में ली भागीदारी
रायपुर,30 जनवरी 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के राजधानी में एक अनोखी बारात ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। अग्रसेन धाम में रायपुर निवासी मुकेश गुप्ता के बेटे ऋ षभ की बारात में एक नया परिवर्तन देखने को मिला। इस बारात में ऋषभ के साथ-साथ उनकी होने वाली पत्नी रुचि भी बराबर बैठकर बारात में शामिल हुईं। यह दृश्य देखकर लोगों ने परिवर्तन की इस पहल की सराहना की। मुकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह फैसला अपने बेटे और बहू को बराबरी का दर्जा देने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि यह एक छोटा सा कदम है जो समाज में बदलाव ला सकता है। इस अनोखी बारात को देखकर लोगों ने गुप्ता परिवार को बधाई दी और उनकी इस पहल की सराहना की।
यह एक अच्छा संदेश है जो समाज में महिलाओं के अधिकारों और समानता के बारे में जागरूकता फैलाता है। गुप्ता परिवार की इस पहल को समाज के लोगों ने भी सराहा। लोगों ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आएगा। इस अवसर पर ऋषभ और रुचि ने भी अपने परिवार की इस पहल की सराहना की।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply