सूरजपुर,29 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने राष्ट्र्रीय सड़क सुरक्षा माह में ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार, 29 जनवरी को चौकी प्रभारी खड़गवां योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा/खड़गवां के शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात नियमों संकेतो चिन्हों को दिखाते हुए बच्चों को जानकारी प्रदान करने के साथ ही यातायात नियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
चौकी प्रभारी के द्वारा स्कूल स्टाफ और बच्चों से प्रश्न पूछे गए प्रश्नों का सही उार देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार वितरण किया गया। बिना हेलमेट वाहन चलाने को पूर्णता मना किया गया, साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने का संकल्प किया गया, यातायात नियमों के सूचनात्मक चिन्ह नियमों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित नियम, रोड पार करने, चौक चौराहे पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की जानकारी, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, तीन सवारी, हेलमेट अनिवार्यता और सीट बेल्ट अनिवार्यता को बताते हुए मादक द्रव्यों के सेवन के साथ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन न चलने और वाहन चलाते समय प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित तथा मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग के नियमों का पालन करना बताया गया। बच्चों को यह समझाइए दी गई की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उपरांत ही गाड़ी चलाएं यह भी बताया गया की दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य तथा सड़क पर वाहन चलाते और पार्क करने के तरीके साथ ही मोटर अधिनियम धाराएं और जुर्माना की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष भारती के द्वारा लाइसेंस बनवाने के नियमों को बताया गया और नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर आर्थिक क्षति तथा दुर्घटना घटित होने पर शारीरीक छती के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई। भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार के मंशा अनुसार चलाए जा रहे मासिक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विद्यालय में चित्रकला और निबंध का आयोजन किया गया इसमें यातायात के लाभ और दुर्घटनाओं से होने वाली हानि पर बच्चों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। निबंध में प्रथम स्थान चंदा राजवाड़े, चित्रकला में प्रथम स्थान सीता सिंह और तृतीय स्थान मुकेश राजवाड़े को चौकी प्रभारी के द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन एल.पी.तिवारी, आलोक लकडा और कलावती शांडिल्य के द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur