बैकुण्ठपुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 23 जनवरी 2025 को सेंट जोसेफ इंग्लिश मिडियम स्कूल, रामपुर, बैकुंठपुर में आयोजित होगा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी-01 को प्रशिक्षित किया जाएगा। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अधिकारी-02 एवं मतदान अधिकारी-03 का प्रशिक्षण होगा। रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) ने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है, जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन नियम-कायदों और आचार संहिता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण की तिथि और समय पर सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur