Breaking News

कोरबा@चार साल पूर्व किए गए हत्या एवं बलात्कार मामले मे पांच दोषियों को मृत्युदंड एवं एक को आजीवन करवास की मिली सजा

Share


कोरबा,21 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में पहली बार किसी मामले में पांच दोषियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है । जिस मामले मे यह कठोर निर्णय दिया गया यह सन 2021 में हुए बहुचर्चित पहाड़ी कोरवा परिवार हत्याकांड से सम्बंधित है जिस पर विशेष न्यायाधीश ममता भोजवानी ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जिसमे मुख्य आरोपी संतराम मंझवार समेत पांच दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा दी गई है। दरअसल 29 जनवरी 2021 को लेमरू थाना क्षेत्र के गढ़ गांव में पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या और एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपियों ने 16 वर्षीय लड़की के पिता, उसकी चार वर्षीय भतीजी और खुद उस लड़की को जंगल में ले जाकर पत्थरों से कुचलकर मार डाला था । इससे पहले लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि मुख्य आरोपी संतराम मंझवार, जो पीडि़त परिवार को अपने यहां काम पर रखता था, ने नाबालिग लड़की को जबरन अपनी दूसरी पत्नी बनाने का दबाव डाला था। परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर संतराम ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक जकड़ी राम मुख्य आरोपी संतराम के घर में उसके मवेशी चराने का काम करता था. मृतक का परिवार भी उसके साथ ही रहता था. मृतक की 16 वर्षीय बेटी पर मुख्य आरोपी संतराम की बुरी नजर थी। इसी बात से नाराज होकर मृतक 29 जनवरी को सतरेंगा से अपने निवास स्थान बरपानी, थाना लेमरु जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. इसी दौरान शराब के नशे में संतराम सहित उसके 5 अन्य साथियों ने गढ़उपरोड़ा के जंगल के पहले लगभग 1 किलोमीटर रोड से नीचे खाई में जंगल की लकड़ी और पत्थरों से तीनों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या से पहले 6 में से 2 लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसे मरा हुआ समझकर पत्थरों के बीच दफना दिया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तत्कालीन एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने अपनी टीम के साथ 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसपर विशेष न्यायाधीश ममता भोजवानी ने मुख्य आरोपी सतरेंगा गांव के रहने वाले संतराम, अनिल, आनंद, परदेशी और जबार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। वहीं एक आरोपी उमाशंकर यादव को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। छाीसगढ़ के इतिहास का सभवतः पहला मामला है, जिसमें एक साथ पांच आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply