कोरबा,17 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। यातायात नियमों का पालन करने हेतु कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन पर यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार मीना (भापुसे) व डीके सिंह ट्रैफिक डीएसपी एवं थाना / चौकी द्वारा नागरिकों को जागरूक करने हेतु जगह-जगह चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता अभियान। इस अभियान में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु नागरिकों को समझाइए दे रही है जिसमें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करके गाड़ी चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, ड्रिंक एंड ड्राइव करके वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें यातायात पुलिस कोरबा के नागरिकों से जगह-जगह कैंप लगाकर कर रही है अपील। साथ ही साथ कोरबा यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, जिसमें ओवर स्पीड के 15, मोडिफाइड सायलेंसरों और प्रेशर हॉर्न के 10, 185 एमवी एक्ट के 04 मामलों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत् की कार्यवाही की गई है। कोरबा पुलिस के द्वारा ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाई गई विशेष अभियान में कुल 10 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कजा में लिया। पुलिस के द्वारा इसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही की एवं 78,000 रुपए का समन शुल्क लिया गया। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाईस भी दिया गया। कोरबा पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की जा रही है और मॉडीफ़ाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करें। हर वर्ष कई सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ इसलिए होती हैं क्योंकि लोग नियमों की अनदेखी करते हैं। यदि सभी नागरिक जागरूक हों और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो इन दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
- हेलमेट पहनें,जीवन बचाए…
दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट सिर की गंभीर चोटों से बचाता है और दुर्घटना की स्थिति में आपकी जान बचा सकता है। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं…
चालक और आगे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। सीट बेल्ट दुर्घटना के समय झटके से बचाती है और गंभीर चोटों की संभावना को कम करती है। - नशे में वाहन चलाने से बचें…
शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना खतरनाक है और कानूनन अपराध भी। नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, जिससे चालक, यात्री और राहगीरों की जान खतरे में पड़ सकती है। कोरबा पुलिस नियमित रूप से ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाती है, यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - गति सीमा का पालन करें, सुरक्षित रहें…
ओवरस्पीडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। शहर में तय सीमा के अनुसार ही वाहन चलाएं।विशेष रूप से स्कूलों, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन धीमी गति से चलाएं। - मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान न करें…
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या वीडियो देखना दुर्घटना को न्योता देना है।यदि कॉल करना जरूरी हो तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोककर बात करें। ट्रैफिक पुलिस इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। - ध्वनि प्रदूषण न करें…
अनावश्यक हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है और यह कानून के खिलाफ भी है। विशेष रूप से स्कूल, अस्पताल और शांत क्षेत्रों में हॉर्न का प्रयोग न करें। - ट्रैफिक पुलिस और नियमों का सम्मान करें…
ट्रैफिक पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है, उनके निर्देशों का पालन करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur