Breaking News

गरियाबंद-रायपुर@ एसपी के बंगले में घुस गया तेंदुआ

Share

गरियाबंद-रायपुर,15 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले खबर सामने आई है। रात के वक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगले में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए के घुसने की ख़बर से बंगले में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी। लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग निकला। बताया जा रहा है कि गरियाबंद एसपी के बंगले में पुलिस लाइन कॉलोनी के फेस वन मुख्य द्वार की तरफ से तेंदुआ अंदर प्रवेश कर गया। वहीं जब इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लगी तब उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को तत्काल दी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply