Breaking News

सीएम ने पदोन्नत हुए एसपी को पहनाया बैज

Share

रायपुर,15 जनवरी 2025 (ए)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बगिया स्थित अपने निजी निवास में जशपुर के स्क्क शशिमोहन सिंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पीपींग सेरेमनी में बैच एवं स्टार पहनाया। इसी तरह राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में स्टार सेरेमनी का आयोजन हुआ जहां पदोन्नत हुए आईपीएस अफसरों को बैज पहनाया गया। मुख्यमंत्री के निवास बगिया में इस मौके पर कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित उनकीप त्नी रेखा सिंह एवं बेटे रिभु समर्थ सिंह भी मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply