Breaking News

रायपुर,@ जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगी 10 लाख की सहायता

Share

उनके नाम से बनेगा पत्रकार भवन
रायपुर,14 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उनके नाम पर एक पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा। इस घोषणा की जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले दी
सीएम साय का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में कुल 33 जिले है, जिनमें से 16 अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। अधिसूचित क्षेत्र के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। वहीं 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। क्या ये कांग्रेस के नेता संविधान को मानते हैं, उन्होंने कभी पढ़ा है? संविधान के तहत ही आरक्षण की प्रक्रिया हुई है। सभी पदों में पर्याप्त आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मिला है। कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के विरोध का रहा है।
सरकार से पत्रकार मुकेश चंद्रकार के भाई ने मांगी सुरक्षा


साय सरकार से पत्रकार मुकेश चंद्राकार के भाई ने सुरक्षा मांगी है। ट्विटर के जरिये पत्रकार मुकेश के भाई युकेश चंद्रकार ने सरकार से मांग करते हुए कहा, मुझे प्रोटेक्शन की ज़रूरत महसूस हो रही है,जीने का शौक नहीं है लेकिन अब लड़ना है मुझे ! लड़ने के लिए जिंदा रहना ज़रूरी है, मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, कृपया हमें सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाए।
किसी ने अस्थि
कलश को तोड़ड़ा
युकेश चंद्रकार ने सोशल मीडिया में बताया कि मुकेश की अस्थियां उठाकर रखी थीं हमने, किसी ने अस्थि कलश को फोड़कर अस्थियां बिखेर डालीं ! आज मुकेश के अस्थि विसर्जन की रस्म पूरी की जानी है । मुझे कहीं से पता चला था कि भाई को अधमरा होने तक मारकर उस पर बुलडोजर चलाई गई थी ! हम इंसान हैं ? इस पर एसपी ने जांच के निर्देश दिए है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply