Breaking News

मनेन्द्रगढ़ @नाबालिग बालक घर से लापता,रिपोर्ट दर्ज,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Share

मनेन्द्रगढ़ 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। वार्ड नं. 15 आमाखेरवा निवासी परमेश्वर उर्फ कार्तिक साहू ने 20 दिसंबर 2022 दिन गुरूवार को मनेन्द्रगढ़ थाना में उपस्थित होकर बताया कि वह राजमिस्त्री का काम मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र व दूर-दूर तक बाहर जाकर करता है. बीते दिसंबर माह में वह लखनऊ काम करने गया था, घर में पत्नी लक्ष्मी साहू व लड़का देवा साहू 11 वर्ष घर पर ही रह रहे थे. बीते 15 जनवरी 2022 को पत्नी लक्ष्मी साहू फोन करके सूचना दी कि लड़का देवा साहू घर से 3 बजे दोपहर से कहीं चला गया है. आस पड़ोस व रिश्तेदारी में पता किया लेकिन लड़का देवा साहू का कहीं पता नही चला. जिसके बाद 19 जनवरी 2022 को लखनऊ से वापस मनेन्द्रगढ़ आया और मनेन्द्रगढ़, बिजुरी, कोतमा, कोठी, कठौतिया जाकर पता तलाश किया लेकिन लड़का देवा साहू का कोई पता नही चला. ज्ञात हो कि लड़का मूकबधिर है, तथा उसे सुनाई भी नही देता है। ऐसा लगता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर कहीं बाहर ले जाया गया है. प्रार्थी परमेश्वर साहू ने उक्ताशय की रिपोर्ट थाना आकर किया है तथा उचित कार्यवाही करते हुये जांच की मांग की है. जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट धारा 363 के तहत् दर्ज कर जांच विवेचना की जा रही है. प्रार्थी ने उक्ताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है तथा आग्रह किया है कि किसी भी व्यक्ति को देवा साहू का पता लगता है तो वह मो.नं. 8435863101, 7389729597 में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply