40 हजार औरतें हैं करोड़ों की ठगी का शिकार
कोरबा, 12 जनवरी 2025(ए)। फ्लोरामैक्स घोटाले की शिकार महिलाओं ने कोरबा में गौरी-गौरा पूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री राम विचार नेताम और लखनलाल देवांगन का घेराव कर उन्हें बाल्मिकी आश्रम में बंधक बना लिया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें एक कक्ष में सुरक्षित रखा। प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी के कारण पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
6 दिन से जारी प्रदर्शन और महिलाओं की मांग
फ्लोरामैक्स कंपनी और निजी बैंकों की सांठगांठ से ठगी गई लगभग 40,000 महिलाओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए थे। लोन माफी की मांग को लेकर महिलाएं पिछले छह दिनों से तानसेन चौक पर धरना दे रही हैं। प्रदर्शन के दौरान बीमार महिलाओं के अस्पताल ले जाने में भी तनाव की स्थिति बन चुकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur