Breaking News

कोरबा@दिल्ली विधानसभा चुनाव मे वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पर्यंवेक्षक बने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

Share

कोरबा,02 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक (ऑजर्वर) बनाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री के सी रेणुगोपाल एवं छ.ग. प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से मेहनत करना प्रारम्भ कर दिया है। इसी मद्देनजर से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को इस क्षेत्र की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का प्रमुख लक्ष्य लेकर दिल्ली प्रवास पर है। श्री अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाए जाने पर कोरबा कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अखिल भारतीय कमेटी के प्रति आभार जताया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply