महासमुंद,31 दिसम्बर 2024 (ए)। महतारी वंदन योजना के तहत अनुचित लाभ लेने वाली शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने रात के समय उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी, जो कि एक शिक्षिका हैं, के नाम पर महतारी वंदन योजना का आवेदन गलत जानकारी देकर भरा था। इसके बाद अनैतिक तरीके से उनके खाते में योजना की राशि भेजी गई।
नीलम गोस्वामी ग्राम केशवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह निषेध है कि वे गलत जानकारी देकर किसी सरकारी योजना का अनुचित लाभ प्राप्त करें। कलेक्टर विनय लंगेह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है और इसका लाभ केवल पात्र हितग्राहियों को ही मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना का अनुचित लाभ लेने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गोस्वामी को उनके कृत्य के कारण निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद महतारी वंदन योजना के अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ आगे और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur