10 मार्च को परिणाम
रायपुर, 19 जनवरी 2022 (ए)। केंद्रीय चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ राज्य के खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव की तारीख की घोषणा जल्द कर सकते हैं। नई दिल्ली के सूत्रों और छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा जल्द होने जा रही है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान जो 07 मार्च को होने हैं वही तारीख खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में 07 मार्च मतदान की तारीख हो सकती है और पांच राज्यों के जो 10 मार्च को मतगणना होनी है उसी तारीख को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतगणना संपन्न हो जाएगी और परिणाम सामने आ जाएंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा की हलचल खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ गई है।
खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है और शंकर नगर के कार्यालय सूत्र बता रहे हैं कि जो बजट सत्र की घोषणा फरवरी में की जा सकती है वैसे तो हमेशा फरवरी के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र छत्तीसगढ़ का प्रारंभ होता है जो की बदली परिस्थितियों के अनुसार 07 मार्च को प्रारंभ हो सकती है और बजट सत्र का समापन भी जल्द हो सकता है, 25 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur