@ पत्रकार से दुर्व्यवहार पर बीजेपी का सवाल
@ विधानसभा में धमकी गैरसंवैधानिक
रायपुर, 21 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। अब इस मामले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायकों ने पत्रकार के साथ की धक्कामुक्की और बदसलूकी की। लोकतंत्र के मंदिर में कांग्रेस की गुंडागर्दी शर्मनाक है। लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देकर देशभर में ढोल पीटते कांग्रेसी संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी का सरेआम मखौल उड़ाकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करके न केवल अपने कलंकित राजनीतिक चरित्र का परिचय दिया है, बल्कि उसने यह धारणा भी पुष्ट कर दी है कि कांग्रेस अब पूरी तरह हिंसक चेहरा अपना दिखा रही है। एक तरफ गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रहते बुजुर्ग सांसदों के साथ धक्कामुक्की करके उनका सिर फोड़ रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस की सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कांग्रेस के नेताओं को खुला आह्वान किया है कि जैसे बलौदाबाजार में किया था, ठीक वैसे ही कलेक्ट्रेट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करें। अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्रकार के सवाल पूछे जाने पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें उंगलियां दिखाई और फिर कांग्रेस विधायकों ने घेरकर उसके साथ धक्कामुक्की की। पत्रकार को धमकाते हुए औकात में रहने की बात कही। उससे अभद्रता की, उसका माइक और कैमरा छीन लिया। ऐसा दृश्य किसी भी सभ्य और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित समाज के लिए बेहद शर्मनाक है।
कांग्रेस केवल
हिंसा कर रही: देव
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस केवल हिंसा कर रही है। छत्तीसगढ़ में और विशेषकर विधानसभा परिसर में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा गया कि जब पत्रकार को घेरकर उसे घुटनों के बल बिठाने का प्रयास किया गया हो, किसी पत्रकार का माइक खींचा गया हो, कैमरा छीन लिया गया हो और उस पत्रकार को कहा गया हो कि तू अपनी औकात में रह। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार का बर्ताव निंदनीय है। कांग्रेस ने जो कृत्य शुक्रवार को प्रदेश की विधानसभा में किया है। वह माफी लायक कतई नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur