कोरबा,19 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर कोरबा जिला युवक कांग्रेस ने आज टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में युवक कांग्रेस के साथियों के साथ बैठक ली।बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराध तथा धान खरीदी के मुद्दे को लेकर पोस्टर का विमोजन किया और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सरकार में आने के लिए भाजपा ने किसानों से वायदा किया था कि वे सरकार में आने पर किसानों का धान एक मुश्त 3100 रूपए प्रति मि्ंटल के मान से लेंगे, लेकिन किसानों को केवल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, साथ ही कम मात्रा में धान की खरीदी हो रही है जिससे प्रदेश भर में किसान परेशान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा विधानसभा के अनेकों गांव जैसे स्याहीमुड़ी, गोपालपुर, चोरभट्ठी, भाठापारा, कुदुरमाल, डांडपारा, रामनगर, राजीव नगर, सेमीपाली, बरेड़ीमुड़ा, डूमरमुड़ा, कुमगरी, सुमेंधा, सहिलाभांठा, जमनीपाली बस्ती, नागीन भांठा, लाटा, अगारखार, केंदईखार, डगनियाखार, रूमगड़ा, शिवनगर, चन्द्रनगर, बरमपुर, दूरपा, भिलाईखुर्द, बरबसपुर, कर्रानाला, रापाखर्रा, झगरहा, ढ़ेलवाडीह, सुराकछार, डिंगापुर, दादरखुर्द, खरमोरा आदि गांवो में किसान खेती कर अपना जीवन यापन करते है। इसके अलावा कोरबा में प्रदेश के अन्य ग्रामों से आकर किसान पुत्र नौकरी, मजदूरी व व्यवसाय करते है जिनका मुख्य कार्य आज भी खेती किसानी है जो उनके ग्राम में अनेक परिवार वाले करते है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा में एनटीपीसी, सीएसईबी, बालको जैसे बड़े कल कारखाने है, वही एसईसीएल के अधीन अनेक कंपनियां कार्यरत है। इसके बावजूद यहां के योग्य व पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार नही मिल रहा है। हमने पिछले कार्यकाल में बालको के साथ-साथ एसईसीएल के अधीन कार्यरत कम्पनियों में सैकड़ो लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि आपके हर एक अधिकार के लिए लड़ेंगे जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे। बैठक के दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को प्रदेश युवक कांग्रेस ने नेतृत्व में रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा जिसमें कोरबा से अधिक से अधिक संख्या में युवक कांग्रेस के सदस्य एवं पदाधिकारियों को जाना है और आयोजित घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री निवास का घेराव प्रदेश के बढ़ते अपराध और धान खरीदी को लकर किया जा रहा है। बैठक को महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने भी सम्बोधित किया किया। इस मौके पर यू आर महिलांगे, राजेन्द्र सूर्यवंशी मनीराम साहू, रतन याादव, आशीष गुप्ता, राजेश यादव, पवन विश्वकर्मा, विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग, अमित सिंह, सुनील सिंह, निकीता, पुनीता पावले, अजीत कुमार, रवि कुमार, तुषार, प्रेम बरेठ, सुनील निर्मलकर, भुनेश्वर साहू, नरेश कुमार केंवट, जीवेश कुमार पुरायणे, सोनू ठाकुर, काशी नेताम, रिशी चौहान, धीरज निर्मलकर, लक्की साहू, सोनू सिंह,
आकाश प्रजापति, मधुर दास महंत, योगेश महंत, गोलू राठौर, अमीत चौहान, मनोज कुमार, पोषण वर्मा, आशुतोष यादव, लव राज, प्रणय, गोलू, घनश्याम, लोकेश राठौर, घ्रीतांश (अर्जुन), करण, प्रदीप, साहील, अनिल सिंह, धनेश, संयम, मयंक, लक्ष्मण, संजीव, अनवर, गणेश, हर्ष, राकेश, गौरीशंकर, पियुश केंवट, अभय यादव, विनय दुबे, कृष्ण कुमार जांगड़े,प्रकाश यादव, शुभम कुर्रे, अनीश, साहील बरमन, आशीष जांगड़े, क्रीतेश, भवानी प्रसाद सागर, आकाश साहनी, उदय बरेठ, नितेश यादव, विक्की, बाबिल, लाल कुमार, मिनकेतन गबेल, लोकेश राठौर, सोनू, विशाल रात्रे, प्रीतम चंद प्रसाद, गौतम भास्कर, सुरेश कुमार अग्रवाल सहित सैकड़ो युवक कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur