राज्य सरकार ने दी मंजूरी
रायपुर,18 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में लंबे समय से कार्यरत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की राज्य में वापसी की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी को मंजूरी दे दी है और आदेश जारी कर दिए हैं, हालांकि, अभी तक उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव नहीं किया गया है।
प्रमुख सचिव बन
सकते हैं सुबोध सिंह
सूत्रों के मुताबिक, सुबोध कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) के रूप में तैनात किया जा सकता है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने डॉ. रमन सिंह की सरकार में प्रशासनिक कार्यों में अपनी प्रभावी कार्यशैली और परिणामोन्मुख प्रदर्शन से महत्वपूर्ण
योगदान दिया था। उनके काम की सराहना करते हुए उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है।
साय सरकार की विशेष मांग
बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ में वापसी मौजूदा साय सरकार के अनुरोध पर हो रही है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि उनके अनुभव और कार्यक्षमता का लाभ राज्य की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में मिलेगा।
जल्द हो सकती है ज्वाइनिंग
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे राज्य में कब से कार्यभार संभालेंगे, लेकिन सूत्रों की माने तो उनकी ज्वाइनिंग दिसंबर के अंत तक हो सकती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur