बैकुण्ठपुर 18 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल सहक्षेत्र कटकोना के मिनी स्टेडियम में विगत वर्ष की भांति अंजनी कुमार मिश्र स्मृति पर सद्भावना क्रिकेट खेला गया। यह क्रिकेट मैच विगत कई वर्षो से सम्पूर्ण प्रतियोगिता होती रही परंतु कोरोना के गाईडलाईन और संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे सद्भावना पूर्वक कटकोना के ही टीमों द्वारा एक मैच खेल कर इस परंपरा को जीवित रखा गया।
ज्ञात हो कि एचएमएस के श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा के अनुज अंजनी कुमार मिश्र जो पुलिस विभाग आरक्षक थे और सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यू हो गयी थी और वह क्रिकेट खेल के प्रेमी भी रहे इसलिए उनकी याद में कटकोना में विगत कई सालों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता चला आ रहा है किन्तू इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमणक को ध्यान में रखते हुये सांकेतिक वह सद्भावना स्वरूप दो टीमों के बीच इस खेल का आयोजन कर परंपरा का निर्वाह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ककोना सहक्षेत्र प्रबंधक आरके मंडल, अध्यक्षता एचएमएस कार्मिक नेता हरि यादव ने की, वही खान प्रबंधक एके वर्मा, एसके पाण्डेय, कार्मिक प्रबंधक व्हीएस ओझा के साथ सुरक्षा प्रहरी एनएमके पाण्डेय, कटकोना के पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, उपसरपंच एके शर्मा के साथ कई गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।
अंजनी कुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता कटकोना के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें केसीसी कटकोना और हनुमान चौक कटकोना के बीच यह मैच खेला गया। टॉस जीतकर केसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 44 रन का लक्ष्य हनुमान चौक कटकोना के समक्ष रखा और जिसमें हनुमान चौक कटकोना की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये जीत हासिल किया। तीन ओवर में 6 विकेट लेते हुये मैन ऑफ द मैच विक्की देवांगन को दिया गया।
श्रमिक नेता हरि यादव ने संबोधित करते हुए कहा की लोग मां की कोख से दो चीजें सीकर आता है एक तो हंसना खेलना और दूसरा रोना बाकी चीजें तो आगे निरंतर होती रहती हैं, सदैव ही खेल खेल भावना से खेला जाता है जिसमें हार जीत लगी रहती है हमेशा प्रतिभा को एक मैदान चाहिए होता है जो मैदान हमेशा देना चाहिए और साथ में अवसर भी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके मंडल ने कहा कि जिस मैदान पर आज क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया है इस मैदान को मैं इन खिलाडç¸यों के लिए और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा ताकि यह मैदान हमेशा खिलाडç¸यों के लिए खेल का असर बनता रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur