रायपुर,10 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जानकारी दी कि रेल मंत्रालय ने धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। यह लाइन बांसकोट और अमरावती होते हुए कोंडागांव तक जाएगी। इससे कांकेर क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आवाजाही में आसानी होगी।
कांकेर सांसद भोजराज नाग द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने यह अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद कांकेर जिले में रेल कनेक्टिविटी और भी सुदृढ़ होगी।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने रावघाट परियोजना पर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 235 किमी है। इस परियोजना का पहला चरण दल्लीराजहरा से ताडोकी तक 77 किमी की रेल लाइन को चालू कर दिया गया है, और 31 मार्च 2024 तक इस पर 1,028 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
दूसरे चरण में, रावघाट से जगदलपुर तक 140 किमी रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।
इस नई रेलवे लाइन और परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur