कोरबा,07 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, छुरीकला निवासी विनोद अग्रवाल पिता लक्ष्मीचंद अग्रवाल को कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल कोरबा क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र, गेवरा क्षेत्र, दीपका क्षेत्र के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्रीमती महंत ने सभी एसईसीएल क्षेत्रों के मुख्य महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में कहा है कि एसईसीएल क्षेत्रों में होने वाली मासिक/तिमाही बैठकों में मेरी अनुपस्थिति में विनोद अग्रवाल मेरा प्रतिनिधित्व करेंगे। कोरबा प्रवास पर पहुंची प्रदेश कांग्रेस संगठन सह प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुश्री जरिता लैतफलांग एवं सांसद श्रीमती महंत ने श्री अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा। सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद विनोद अग्रवाल ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। श्री अग्रवाल को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों, ईष्टमित्रों एवं परिजनों में हर्ष व्याप्त है। श्री अग्रवाल ने नई जिम्मेदारी मिलने पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का आभार जताया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur