Breaking News

लैलूंगा/कोतबा@ ट्रक ड्राईवर की दर्दनाक मौत

Share


@ लोहे का एंगल लोड कर जमशेदपुर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
@ केबिन को फाड़ड़ते हुए चालक के आर-पार हो गया एंगल, मौके पर मौत
लैलूंगा/कोतबा,02 दिसम्बर 2024 (ए)। रायगढ़ जिला के लैलूंगा मुख्य मार्ग के रेन्चुआ घाट के समीप में लोहे का एंगल लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक संख्या सीजी 04जीई 6894 रायगढ़ से लोहे का एंगल लोड कर जमशेदपुर जा रहा था। तभी रेन्चुआ घाटी के समीप अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया और ट्रक में लदा सारा एंगल केबिन को फाड़ते हुए चालक के आर-पार हो गया। वाहन का अगला हिस्सा केबिन लोहे का एंगल से पूरी तरह दब गया। जिससे चालक सतेंद्र पांडेय 48 की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे चालक के शव को निकलवाया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर ट्रक के एंगल के नीचे दब गया जिससे उसकी एंगल से लगी चोट से मौत हो गई। ड्राइवर का शव निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply