खड़गवां,01 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज दिनांक 01/12/2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवाडांड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन शा. प्रा . शा. पैनारी जिला एम सी बी छ. ग. में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती रेणुका सिंह जी एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मती सोनमतो उर्रे की मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जी, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पूजा अर्चना कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत टीका वंदन, पुष्प अर्पण श्री फल अर्पण और रासेयो बैच लगाकर किया गया। शिविर नायक कु . रीता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, निलेश कुमार द्वारा रासेयो का लक्ष्य पढ़ा गया, मनीष कुमार ने रासेयो का उद्देश्य प्रस्तुत किया। साधना, दिव्या, रोशनी और दुर्गा द्वारा रासेयो का लक्ष्य गीत गाया गया।इसके पश्चात शिविर संचालक श्री आर .के . विश्वकर्मा द्वारा शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर में ली जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत पैनारी के सरपंच श्री नन्द कुमार सिंह जी , श्री राम लाल साहू जी, श्री सतेंद्र साहू जी शिविर में सम्मिलित 50 स्वयं सेवक तथा कुछ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur