नई दिल्ली,25 नवम्बर 2024 (ए)। अडानी ग्रूप मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है, कांग्रेस लगातार हमलावर है।. अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है। इस बीच तेलंगाना से बड़ी खबर आ रही है, तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रूप के द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है। दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना कि यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए तमाम कंपनियों के लिए फंड दिए थे। इसी कड़ी में अडानी ग्रूप ने भी 100 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अडानी ग्रूप की ओर से दिए फंड को स्वीकार नहीं किया जाएगा, यानी अडानी ग्रूप के 100 करोड़ रुपये लौटा दिए जाएंगे।
