रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। सीबीआई ने बलौदाबाजार जिला के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ दो अफसरों को 37 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अफसरों में एक मेल ओवरसियर तथा एक उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) शामिल है। सीबीआई ने दोनों अफसरों के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रिश्वत लेने के आरोप में मेल ओवरसियर राजेश पटेल तथा उप मंडल निरीक्षक विनिता मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अफसरों के खिलाफ 19 नवंबर को देवसुंदरा डाकघर की शाखा डाक अधीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पर आरोप है कि 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण करते समय मेल ओवरसियर राजेश पटेल और एसडीआईपी विनीता मानिकपुरी ने शिकायतकर्ता की कुछ त्रुटियां पाई थीं। इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए की मांग की थी।
किस्तों में ले रहे थे रिश्वत की राशि
घूसखोर अफसरों ने शिकायतकर्ता के अनुरोध पर रिश्वत की राशि को किस्तों में देने की अनुमति दी। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए शनिवार को मेल ओवरसियर को देने थे। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर मेल ओवरसियर के पास गया, जहां सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur