सोशल मीडिया में पोस्ट कर कही ये बात
रायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस और पीसीसी चीफ दीपक बैज पर तीखे हमले किए हैं। पंकज झा ने दीपक बैज को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संगत छोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर दीपक बैज उनकी संगत में रहे, तो कहीं के नहीं रह जाएंगे।
पंकज झा ने अपने पोस्ट में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई नक्सल-पुलिस मुठभेड़ों और कोरोना काल के घटनाक्रम पर सवाल उठाए। उन्होंने दीपक बैज और अन्य कांग्रेस नेताओं के जश्न मनाते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं। एक पोस्ट में पंकज झा ने लिखा, आइये दीपक बैज, आपको बताता हूं और याद भी दिलाता हूं कि पिकनिक किसे कहते हैं। याद आया या तारीख समेत बताऊं ? तारीख 4 अप्रैल 2021 थी। बस्तर में हमारे वीर जवान नक्सलियों से मुकाबला कर रहे थे। उस दिन 22 वीर जवान शहीद हुए थे। दूसरी तरफ, असम में चुनावी दौर चल रहा था। आप बस्तर से सांसद थे और बगल में दिख रहे सज्जन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे। दोनों दिनभर की चुनावी थकान असम में हास-परिहास करके मिटा रहे थे। इस दौरान शहीद जवानों के शवों को एकत्र करने और गिनने का काम जारी था। पंकज झा ने इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur