@ अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दिया करारा जवाब…कहा…मर्दों जैसी राजनीति करें…
@ शराब पर सियासत फिर गर्माई,अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को दी चुनौती…
@ अजय चंद्राकर ने कहा, अगर बघेल में नैतिकता है तो मेरा वीडियो शेयर करें…
@ भूपेश बघेल ने शराब बिक्री को लेकर नए ऐप की योजना का मजाक उड़ाया…
रायपुर,15 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। छत्तीसगढ़ में शराब मामले को लेकर सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ ने हाल ही में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें विधायक अजय चंद्राकर शराब के मुद्दे पर बयान देते नजर आए। इसके बाद अब विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम बघेल पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया
अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें. उन्होंने आगे कहा- पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें. मर्दों जैसी राजनीति करें। नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए। बता दें,आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए एक नया ऐप बनाया है। इसे लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि नकली माल से लोग बचेंगे और असली माल पियेंगे। वहीं शराब बंदी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था- शराब बंदी कभी बीजेपी का मुद्दा था ही नहीं, शराबंदी कांग्रेस का मुद्दा था। झूठ-मूठ का गंगाजल की कसम खाने वाली ऐसी राजनीति बीजेपी नहीं करती। वहीं अब पूर्व सीएम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने उन्हें पूरी वीडियो अपलोड करने की चुनौती देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ आएगी, कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था. भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह सोचते थे कि भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं। एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए हैं कि उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें। मर्दों जैसी राजनीति करें. नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए।
भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज: डबल इंजन का मजाक उड़ाया
इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, तो चलिए शुरू करते हैं डबल इंजन की स्कूल बंद स्काच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर मनपसंद ऐप लॉन्च किया है। बघेल ने आगे बताया कि इस ऐप के जरिए लोग यह जान सकेंगे कि किस शराब की दुकान में, किस कीमत पर और कौन सा ब्रांड उपलब्ध है। राज्य में शराब को लेकर बढ़ी सियासत और बयानबाजी के बीच, दोनों पक्ष अपने-अपने दृष्टिकोण से इस मामले पर तर्क और प्रतिवाद करते नजर आ रहे हैं। वर्ष 2007 में दिल्ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया है। अध्ययन के बाद मैंने दिल्ली में अलग-अलग संस्थानों में दो वर्ष सेवा दी।
आबकारी विभाग का नया ऐप:शराब की बिक्री को लेकर बढ़ी सख्ती
इस बीच, राज्य आबकारी विभाग ने शराब के बिक्री और उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लॉन्च किया है। चंद्राकर ने इस एप के बारे में कहा, यह एप उपभोक्ताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि वे नकली शराब से बचें और असली शराब खरीदें। उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह कांग्रेस का ही मुद्दा था। चंद्राकर ने कहा भाजपा झूठी गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur