खड़गवां जनपद पंचायत में ऐसे कई मामलो में चल रहा है लीपापोती का खेल,आखिर क्यों नहीं होती इस तरह के के प्रकरणों में कार्यवाही ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,13 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। नियुक्त रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सकरिया धमेंद्र कुमार साहू आत्मज मोहरलाल साहू जनपद पंचायत खड़गवां जिला कोरिया का मूल निवासी हैं। उसके द्वारा दिनांक 28/7/2012 को डी. एड.की पढ़ाई ( नियमित) रुप से पहले दाखिला लिया गया था और उसके बाद ग्राम सकरिया में दिनांक 31/01/2013 को रोजगार सहायक के पद पर नियुक्ति हुई जो आज भी कार्यरत हैं। इस रोजगार सहायक धमेंद्र कुमार साहू ने डी0 एड0 की नियमित पढ़ाई और नौकरी एक साथ एक समय में किया गया है और रोजगार सहायक का कार्य भी किया गया है जो शासन के नियम के विरुद्ध है। जबकि शिकायत कर्ता ने इस संबंध में कोरिया कलेक्टर के जन वर्शन में और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को एवं जनपद पंचायत खड़गवां को चार से पांच बार शिकायत किया गया था जिसकी आज तक कोई जांच एवं कार्यवाही तक नहीं कि गई। जिससे ग्राम पंचायत सकरिया निवासी रोजगार सहायक धमेंद्र कुमार साहू के द्वारा फर्जी दस्तावेजो के सहारे रोजगार सहायक की नौकरी धड़ल्ले से कर रहा है कार्यवाही नहीं होने के कारण मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और एक ही समय पर दोनों जगह उपस्थिति दिखाई गई है एक तरफ नियमित डी0 एड0 का छात्र और दूसरी तरफ रोजगार सहायक का कार्य और रोजगार सहायक कि उपस्थिति पंजी में दर्ज है और तनख्वाह भी लिया गया है और उसी समय पर नियमित संस्था में उपस्थिति भी दर्ज है एक व्यक्ति एक समय पर दोनों का पूरा लाभ लेकर शासन के नियम कायदों को ताक में रखकर शासन से फर्जीवाड़ा कर वर्ष 31/01/2013 से रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ रहकर कार्य कर रहा है।
खड़गवां जनपद पंचायत में कई ऐसे भ्रष्टाचार से संबंधित फाइलों की जाच सिर्फ ठंडे बस्ते में पड़ी धूल खा रही है और ऐसे फर्जी तरह से नियुक्ति पाने वाले रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में भी भारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं बिना किसी डर भय के अगर सही तरीके से इन फर्जी नियुकत रोजगार सहायक की जांच हो जाए तो कई बडे बडे भ्रष्टाचार के मामले सामने आ जाएंगे और ऐसे कई मामले भी सामने आये हैं और कई भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई भी हुई है मगर सकरिया ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्य मे भी काफी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी भी जाच होनी चाहिए जिससे इस रोजगार सहायक के द्वारा किये गये फर्जीवाड़े की पूरी पोल खुल सके। उसके बाद भी जनपद पंचायत के अधिकारी इस रोजगार सहायक पर कार्रवाई कयो नहीं कर रहे हैं इसे बचाने में क्यो लगे हुए हैं?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur