Breaking News

कोरबा@सर्वमंगला पुलिस ने शव की पहचान न होने पर विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार,दिया मानवता का परिचय

Share


कोरबा,13 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी अंतर्गत बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में बीते दिवस एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था। सर्वमंगला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु आसपास के इलाकों सहित अलग-अलग जिलों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष माध्यमों से प्रयास किया जा रहा था,परंतु आज दिनांक तक मृतक के बारे में की जानकारी नहीं मिली। ऐसे में मृतक की बॉडी डिकंपोज हो रही थी, तब सर्वमंगला पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव का अंतिम संस्कार किया। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने मृतक के पोस्टमार्टम उपरांत सर्वमंगला चौकी से मृत बुजुर्ग व्यक्ति का पूरे विधि-विधान से शव यात्रा निकाल कर कफन-दफन किया। इसके अलावा मृतक के पोस्टर्माटम हेतु वाहन व्यवस्था के साथ साथ कफन-दफन सामग्री, फूल माला आदि की व्यवस्था भी की गई। सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस शव के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेहद ही सराहनीय कार्य किया गया। उल्लेखनीय हैं की मृतक गुलाबी रंग का शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक भिक्षु था जो घूम-घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply