Breaking News

खड़गवां,@चिरमिरी बिलासपुर कोरबा सड़क रिपेयरिंग में हो रही है सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति

Share


खड़गवां,12 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां मुख्यालय से गुजरने वाली चिरमिरी बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग की पैच रिपेयरिंग का काम सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ ने चिरमिरी बिलासपुर कोरबा सड़क पैच रिपेयरिंग कर डामरीकरण करने का ठेका ठेकेदार के द्वारा लिया गया है जिसके द्वारा बोडेमूडा रतनपुर में सड़क पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है सड़क पैच रिपेयरिंग जिन मापदंडों के अनुसार किया जाना है वह ना करते हुए ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़क के बिना पैच के गड्ढों को कटिंग कर उस टूटी सड़क में सड़क निर्माण सामग्री को डालकर रोलर से रोलिंग कर के बाद इसलशन डालकर सड़क के पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण का निर्माण कार्य करना है जो नहीं किया जा रहा है और किसी प्रकार की कोई निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है और सड़क पैच रिपेयरिंग किया जा रहा है जो इमलशन में सिर्फ पानी मिलकर सड़क में पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण बिना सफाई के कराया जा रहा है ग्रामीणों ने सड़क पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण के गुणवाा विहीन और घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है। जिले के खड़गवां विकासखंड के मुख्य मार्ग से छाीसगढ़ के जनप्रतिनिधि अधिकारी मंत्री सांसद सभी का इस मुख्य सड़क से आना-जाना लगा रहता है उसके बाद भी घटिया और गुणवाा विहीन सड़क पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहीं विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं जिससे ग्रामीणों में निर्माण को लेकर जन आक्रोश भी पनप रहा है राजधानी को जोड़ने वाली सड़क में गुणवाा विहीन निर्माण कार्य का होना एवं पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाना लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को खुला संरक्षण देखकर घटिया और गुणवाा विहीन निर्माण कार्य को कराया जा रहा है? इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के ई से जानकारी चाहने कि कोशिश कि तो उन्होंने ने फोन ही नहीं उठाये।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply