रायपुर,12 नवम्बर 2024 (ए)। एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे-दुल्हन ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपना निकाह किया. यह शादी इसलिए खास है क्योंकि दूल्हे के बॉस ने उसे छुट्टी नहीं दी थी. दूल्हा अदनान मुहम्मद जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का निवासी है और तुर्की में काम करता था. उसकी प्लानिंग थी कि वह भारत आकर अपनी शादी करेगा, लेकिन उसकी छुट्टी की अर्जी तुर्की में उसके बॉस ने ठुकरा दी. यह उसकी शादी के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि दुल्हन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रहती थी और शादी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. दुल्हन के बुजुर्ग दादा की स्थिति और उनका यह ख्वाहिश कि वह अपनी पोती की शादी देख पाएं, इस शादी की और भी अधिक अहमियत बढ़ा दी थी. इस स्थिति में दूल्हे और दुल्हन ने परिवारों के साथ मिलकर एक नया रास्ता अपनाया. अंत में यह जोड़ा वीडियो कॉल के जरिए शादी करने पर सहमत हो गया.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur