रायपुर,07 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल द्वारा मामला दर्ज किये जाने की खबर तेजी से फैली। बताया गया कि बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई। इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। दीपक बैज के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा एफ आईआर दर्ज किये जाने की खबर दिन भर सोशल मीडिया में वायरल होती रही। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर मामले का पता लगाया और आखिरकार यह सामने आया कि दीपक बैज के खिलाफ कोई भी एफ आईआरदर्ज नहीं की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur