कोरबा 14 जनवरी २०२२ (घटती-घटना)। जिले में कोविड-19 का संक्रमण चारों ओर तेजी से फैल रहा है,जिसके चलते ,सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं । संक्रमण के चलते छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक, परिजन भी चपेट में आ रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक संक्रमण का कहर फैल रहा है ढ्ढ दीपका भी संक्रमण से अछूता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सेनेटाइजर अनिवार्य किया गया है। । इन सबके बीच निजी इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के बताए अनुसार, विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उमंग, उत्साह के साथ पंजाबी गीत पर नृत्य किया और अग्नि के चारों ओर घूमकर नकारात्मक को त्याग कर सकारात्मक आदतों को अपनाने का संकल्प लिया,पर जब स्कूल बंद हैं तो,स्कूल में हुए आयोजन व जमावड़े के औचित्य पर सवाल जायज है। गंभीर बात यह है कि, इस आयोजन में स्वयं प्राचार्य बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और उनके सहयोगी भी कुछ इसी तरह तस्वीरो में दिख रहे हैं। इनके मास्क न तो कान पर लटके हैं और न हि मुंह पर।बता दें कि आयोजन में महिलाएं और उनके बच्चे भी शामिल हुए थे। पहले भी मास्क को आधा पहनने की बात को लेकर पाली रोड दीपका में खासा बवाल मचा था।जिले में कार्यपालक दंडाधिकारी जहां एक ओर मास्क के लिए प्रेरित कर दण्डात्मक कार्यवाही कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता एवं उनके सहयोगी आधा नहीं, बल्कि बिना मास्क के ही लोहड़ी का त्योहार मनाते नजर आए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur