Breaking News

कोरबा@जिम खोलने की मांग को लेकर जिम एसोसिएशन ने राजस्व मंत्री के सुपुत्र रिशु अग्रवाल को दिया पत्र

Share

कोरबा 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 का संक्रमण के चलते जिम बंद करने की गाइडलाइन जारी हुई.है ,जिसके पश्चात कोरबा जिले के जिम बंद किए गए है ढ्ढ जिम एसोसिएशन के सचिव मधुर कुमार साहू ने बताया है कि, विगत 2 वर्षों से जिम संचालको को जो नुकसान हुआ है उससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ,जिसके भरपाई कर पाना मुश्किल सी हो गई है। वही कोरबा जिले में जिम चलाने वाले अधिकांश लोग किराए में मकान लेकर चला रहे है जिसमें बिना कार्य किए किराया देना पड़ रहा है ढ्ढ इस स्थिति में दोबारा से जिम बंद होना आर्थिक स्थिति को और कमजोर बना दिया है।जिम एसोसिएशन ने रिशु अग्रवाल को पत्र देकर जिम खोलने की मांग की है ढ्ढ रिशु अग्रवाल ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि, वो इस विषय पर ऊपर के अधिकारियों से बात करेंगे और प्रतिदिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिम खोलने की जो मांग एसोसिएशन ने की है,इस पर हर संभव प्रयास करेंगे । इस अवसर पर उपाध्यक्ष फिटनेस हेड सुमित विश्वास, गंगाश्री जिम संचालक मधुर कुमार साहू, बॉडी फिटनेस शानवीर अरोरा, एस्थेटिक डेन अनिल यादव, फिटनेस मन्त्रा से हर्शवीर सिंघ, गेलेक्सी जिम राजेश चंद्रा , सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply