Breaking News

रायपुर@ काले धन और चुनावी उपहार पर शिकंजा कसेगी जीएसटी की स्पेशल 26 टीम

Share

@चेकपोस्ट पर सख्त निगरानी शुरू…
@ चेकपोस्ट पर अवैध गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात की गई टीमें…
@ अवैध परिवहन की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम और मोबाइल नंबर जारी…

@ जीएसटी करदाताओं के लिए नए नियम लागू,बकाया भुगतान पर राहत मिलेगी…
रायपुर,02 नवम्बर 2024 (ए)।
केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) रायपुर ने काला धन, सोना-चांदी और चुनावी उपहार के आवागमन को रोकने के लिए स्पेशल 26 की टीम बनाई है। इसके साथ ही सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल 26 की टीम का गठन काला धन के साथ ही विधानसभा उपचुनाव का ध्यान रखते हुए किया गया है। अनिल सिंह व देवेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
एक नवंबर से जीएसटी का नया नियम लागू
जीएसटी करदाताओं का नया शुक्रवार एक नवंबर से लागू हो रहा है। ऐसे करदाता जिन्हें जीएसटी विभाग ने डिमांड नोटिस भेजा हुआ है।ऐसे करदाता अपना बकाया भुगतान कर ब्याज व जुर्माने से बच सकते है। अधिकारियों के अनुसार यह राहत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के करदाताओं के लिए है।
प्रदेश में ही इन तीन वित्तीय वर्षों में करीब पांच हजार से ज्यादा करदाताओं को विभाग की ओर से डिमांड नोटिस भेजा जा चुका है। इसी प्रकार आयकर विभाग भी इन दिनों विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 चला रहा है। इस स्कीम में ऐसे करदाताओं को फायदा मिलेगा, जिनके मामले वर्षों से लंबित है। यह स्कीम आयकरदाताओं के लिए फायदेमंद है।
जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि इसमें शर्त यह रखी गई है कि टैक्स डिमांड नोटिस गैर-धोखाधड़ी श्रेणी का होना चाहिए। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आयकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चेतन तारवानी ने कहा कि यह नियम करदाताओं के फायदे के लिए है,इसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए।
निम्न क्षेत्रों में टीमें तैनात
यह टीम रावांभाटा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामसागरपारा, रायपुरा चौक, महादेव घाट और पंडरी में तैनता किया गया है। इसके साथ ही सक्ती, रायगढ़, महासमुंद के पास बिरकोनी में भी चेकपोस्ट बनाया गया है। वहीं पड़ोसी राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड की सीमा से सटे जशपुर जिला स्थित लोदाम चेकपोस्ट, बलरामपुर में रामानुगंज चेकपोस्ट और महाराष्ट्र बार्डर के राजनांदगांव जिले के चिचोला बार्डर के पास बाघनदी में तैनात किया गया है। ये टीमें वाहनों की जांच करने, बिना ई-वे बिल सामानों का परिवहन करने वालों के खिलाफ जांच करने कहा गया है।
गोपनीय टीम भी जांच में लगी
सीजीएसटी ने काला धन और अवैध सामानों के परिवहन को देखते हुए रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट में स्थाई रूप से टीम की तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर भी गश्त किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply