लोरमी,@ संदिग्ध अवस्था में मिला हाथी का शव

Share

लोरमी,01 नवम्बर 2024 (ए)। लोरमी इलाके में संदिग्ध अवस्था में हाथी का शव मिला है। हाथी का ये शव टिंगीपुर के जंगल मिला है। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। हाथी के सिर और गले के हिस्से में चोट के निशान हैं, ऐसे में शिकारियों के द्वारा करेंट तार बिछाकर शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही है।पूरे मामले पर मुंगेली वनमण्डल के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है।
अचानकमार टाइगर रिज़र्व के जंगल से लगे लोरमी रेंज में स्थित टिंगीपुर में खुलेआम हाथी के शिकार की घटना को अंजाम दे दिया गया। बावजूद उसके वन महकमा बेपरवाह बना रहा। यही वजह है कि लोरमी के नजदीक होने के बावजूद 5 से 6 दिनों तक वन महकमें को हाथी के शव के पड़े होने की जानकारी तक नहीं मिल पाई। त्यौहारी सीजन में पूरा वन अमला जंगल की सुरक्षा को छोड़कर त्यौहार मनाने में मशगूल है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply