अम्बिकापुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि एवं ओमिक्रॉन वेरियंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु कर्मचारियों की ड्यटी लगाई गई है। कर्मचारियों को कांटेक्ट ट्रेसिंग, दवा वितरण, होम आईसोलेशन, मरंटाईन, प्रायमरी कांटेक्टस जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अम्बिकापुर नगर के नजदीकी क्षेत्रों में 13 जोन बनाए गए हैं। इनमें भगवानपुर सुभाषनगर, फुन्दुरडिहारी गांधीनगर, गोधनपुर प्रतापपुर नाका, नवापारा चोपड़ापारा, पटपरिया बिशुनपुर, नमनकला गंगापुर, केदारपुर स्कूल रोड डी.सी. रोड, देवीगंज रोड जोड़ा पीपल सत्तीपारा, मायापुर बौरीपारा, बरेजपारा बह्म रोड सदर रोड, बाबुपारा अग्रसेन चौक, मणीपुर लक्ष्मीपुर दर्रीपारा एवं नवागढ़ श्रीगढ़ क्षेत्र चिन्हांकित किया गया है। इस क्षेत्र के जोनल अधिकारियों को जिला नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता की देख-रेख में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नियुक्त कर्मियों को सचेत किया गया है कि यदि वे दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने, लापरवाही करने अथवा अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित
Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur