रायपुर,12 जनवरी 2022(ए)। लगातार हो रही बारिश से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है। बारिश से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी दलहनी फसलें और बाडि़यों में लगी सब्जियां खराब होने की स्थिति में आ गई है। खराब मौसम, कोहरे और धुंध की वजह से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने वाली 8 फ्लाइट रद्द हो गई, जिसकी वजह से दिल्ली मुंबई बेंगलुरू कोलकाता हैदराबाद में हजारों यात्री फंसे रहे। माना एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइट रद्द होने की वजह खराब मौसम बताई। लगातार मौसम में खराबी की वजह से विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur