-विशेष संवाददाता-
रायपुर,13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश के सहकारिता मंत्री के ओएसडी को हटा दिया गया वहीं स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी जो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं वह भी फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर जिसकी शिकायत दिव्यांग सेवा संघ ने किया है, वहीं जिसके लिए वह आंदोलन भी करने वाले थे और नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें आश्वासन मिला की फर्जी दिव्यांग बनकर नौकरी कर रहे स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी पर शासन जांच कर कार्यवाही करेगी और जल्द करेगी। वैसे कार्यवाही की अभी न शुरुआत हुई न जांच ही कोई आरंभ हुई,फर्जी दिव्यांग स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी बने हुए हैं और असली दिव्यांग किसी का अधिकार मारकर मजे कर रहे हैं। वैसे क्या स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी हटाए जाएंगे उन्हे बर्खास्त किया जाएगा यह स्वास्थ्य मंत्री की छवि के लिए बड़ी उपलçध साबित होगा और उन्हे दिव्यांग लोगों का अधिकार मारने वालों पर कार्यवाही करने पर दिव्यांग लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा।
अपने ओएसडी के दिव्यांग प्रमाण-पत्र का भी जांच नहीं कर पाए स्वास्थ्य मंत्री-फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने ओएसडी के दिव्यांग प्रमाण-पत्र की जांच स्वास्थ्य मंत्री नहीं करा पाए। आज दिव्यांग सेवा संघ छाीसगढ़ भी मायूस है और उसे उम्मीद है की अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक फर्जी दिव्यांग बनकर राज्य प्रशासनिक सेवा की नौकरी कर रहे अपने ही ओएसडी पर स्वास्थ्य मंत्री कार्यवाही करेंगे वहीं किसी एक दिव्यांग को उसका हक दिलाएंगे जिसका हक उनके ओएसडी ने लुटा है फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर।
जिस ओएसडी का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप है उसी को क्या साथ लेकर चलने से स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिष्ठा बढ़ रही है?
जिस ओएसडी साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के कारण या उसकी फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र वाले मामले के कारण स्वास्थ्य मंत्री की भी छवि धूमिल हो रही है क्या उसको लेकर घूमने में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है। वैसे अब बात जो हो प्रतिष्ठा बढ़ रही घट रही मंत्री जी भी अवगत हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अपने ओएसडी को लेकर अपनी प्रतिष्ठित छवि को खराब करने को तैयार…आखिर क्यों हैं?
स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिष्ठित छवि एक फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उनके ओएसडी की वजह से खराब तो हो रही है लेकिन मंत्री जी फर्जी व्यक्ति के लिए अपनी छवि भी खराब करने तैयार हैं। कुल मिलाकर लगता है कोई बड़ी राज की बात है जो फर्जी अधिकारी के हांथ है मंत्री जी की जिसके कारण मंत्री जी भी मजबूर हैं और फर्जी अधिकारी के चंगुल से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur