Breaking News

बैकुण्ठपुर@आशा महेश साहू ने छिंदीया में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

Share

बैकुण्ठपुर,06 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदीया में अपने निधि व अन्य मद से निर्मित दुर्गा पंडाल, देवालय परिषर मे शेड निर्माण, आंगनबाडी बाड़ी परिषर मे फर्शीकरण, तालाब मे घाट निर्माण सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामवाशियों को विकास की सौगात दी आशा महेश साहू ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कहां की आप लोगों ने मुझ पर जो भरोसा किया जो कार्य सौपा है उस पर मैं खरा उतरने की हर संभव कोशिश कर रही हूं और मैं क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयासरत हूं लोकार्पण अवसर पर ग्राम पंचायत छिंदीया की सरपंच हेमलता सिंह ग्राम पंचायत अमहर की सरपंच मोनिया सिंह सचिव मनोज साहू दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिव बच्चन कुशवाहा, कमला कुशवाहा, टेश्वर राजवाड़े, मोतीलाल राजवाड़े, तुलेश्वर राजवाड़े, भाग्यश्री राजवाड़े, आराध्या साहू, जितेन देवांगन वह ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply