धान की अफरा-तफरी के मामले में कड़ी कार्रवाई
रायपुर,01 अक्टूबर 2024(ए)। धान और चावल के भंडारण में गड़बड़ी के मामले में मेसर्स मंगल राइस मिल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला स्तर पर गठित जांच समिति द्वारा चितमारपारा, पटना स्थित राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें भंडारण में धान और चावल की कोई मात्रा नहीं पाई गई। साथ ही, राइस मिल की संचालिका कमला ठाकुर भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में निर्धारित चावल की मात्रा जमा करने में विफल रहीं। इस लापरवाही के चलते कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर राइस मिल को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए एफ आईआर दर्ज कराया गया।
पहले भी ब्लैक लिस्टेड
हो चुकी है राइस मिल
यह पहली बार नहीं है जब मेसर्स मंगल राइस मिल को ब्लैकलिस्ट किया गया है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन के कारण राइस मिल को दो वर्षों के लिए काली सूची में डाला गया था। इस बार फिर से नियमों की अवहेलना के कारण मिल पर सख्त कार्रवाई की गई है।
एफ आईआर और ब्लैकलिस्टिंग के साथ वित्तीय वसूली
जांच के बाद, जिला विपणन अधिकारी ने संचालिका कमला ठाकुर के खिलाफ धान की अफरा-तफरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही, मिल की अमानत राशि को भी जब्त कर लिया गया है। इसके साथ, मेसर्स मंगल राइस मिल को आगामी तीन वर्षों तक किसी भी सरकारी प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया गया है।
मिल की संचालिका पर कस्टम मिलिंग नीति 2023-24 के तहत भी कई शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur