Breaking News

कोरबा,@121 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार गिरफ्तार

Share


कोरबा,30 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबार में नकेल कसने पूरी कोशिश की जा रही है। जिससे रोजाना जिले के सभी थाना चौकियों में कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने आज सुबह अपनी पूरी टीम के साथ कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के जुराली के गदेली पारा व पुछापारा में सघन कार्यवाही करते हुए 121 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। कटघोरा पुलिस की पुछापारा में की गई कार्यवाही में एक व्यक्ति संजय सारथी पिता दुकालू सारथी उम्र 32 शराब परिवहन करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से व्यक्ति को धर दबोचा गया। कटघोरा पुलिस ने जुराली के गदेली पारा में कार्यवाही करते हुए 121 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 3 आरोपी जिसमें चंद्रपाल सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी जुराली, इंद्रपाल सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गदेली पारा जुराली, देव कुमार पिता प्रेम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गदेली पारा जुराली के हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर,आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी व उनकी टीम उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक राम पांडेय, प्रधान आरक्षक, निलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल यादव, आरक्षक रमेश कश्यप, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर, आरक्षक पुष्पेंद्र कुर्रे, आरक्षक अजय खुटले व पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply