सीएम विष्णुदेव साय और नितिन गडकरी की अहम बैठक आज
रायपुर,29 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (नेशनल हाईवे) की प्रगति पर गहन चर्चा होगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और राज्य के लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में चल रहे राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने हमेशा इन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन में पूरा सहयोग दिया है, लेकिन कुछ परियोजनाएं विभिन्न अवरोधों के कारण धीमी गति से चल रही हैं। इस बैठक के जरिए इन रुकावटों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur