निर्माण में नासिक के कारीगर जुटे दिन-रात…
रायपुर,29 सितम्बर 2024 (ए)। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट इस नवरात्रि पर मंदिर की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। इस विशेष पहल के तहत, पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का एक भव्य दरवाजा लगाया जाएगा। इसके निर्माण में नासिक (महाराष्ट्र) के कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं, और इस दरवाजे की लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, दरवाजे की डिजाइन को अभी तक गोपनीय रखा गया है, लेकिन ट्रस्ट का कहना है कि यह दरवाजा बेहद आकर्षक होगा। मां बम्लेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए, इस दरवाजे का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशाल मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। इस दौरान मंदिर की सजावट भी विशेष होती है, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि दरवाजे के लिए चांदी की चादर लगभग 22 गेज मोटी होगी, जिसे रायपुर में तैयार किया गया है। इस चांदी के गेट को लकड़ी पर नई डिजाइन के साथ स्थापित किया जाएगा, जो मंदिर की भव्यता को और बढ़ाएगा। इस नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर का यह नया दरवाजा श्रद्धालुओं के लिए एक नई आस्था का प्रतीक बनेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur