कोरबा,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में बड़ी संख्या में हाथी एक बार फिर से गांव के समीप पहुंच गए हैं। 39 सदस्यीय इस दल में नर-मादा हाथियों के अलावा शावक भी शामिल है। हाथियों का यह दल आज प्रातः9.30 बजे के लगभग कोरबी चिरमिरी के मुख्यमार्ग पर पहुंच सडक पार किया। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने तथा सडक पार किये जाने की सूचना जैसे ही वन विभाग को दी गई , तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच कर सडक के दोनों ओर आवागमन को रोक दिया गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार मुख्य मार्ग के दोनों ओर लग गई। वहीं ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच कर झुंड के साथ ही हाथियों की फोटो ग्राफी व रील बनाने में लग गए, जिसे स्टाफ ने समझा बुझाकर नियंत्रित किया। हाथियों ने सडक पार कर पुनः जंगल की ओर जाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ और लोग अपने-अपने गतंव्य की ओर रवाना हुए। बताया जाता है कि पसान रेंज के सेमहरा क्षेत्र में मौजूद हाथियों का दल केंदई रेंज में आ गया है। यह दल पूर्व में यहां मौजूद हाथियों के साथ मिला और आज सुबह कोरबी में पोस्ट आफिस के निकट मुख्य मार्ग को पार किया और खुरूपारा जंगल पहुंच गया। हाथियों के दल ने रास्ते में पोड़ी खुर्द तथा कोरबी में बड़ी मात्रा में ग्रामीणों की फसल को भी रौंद दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur