Breaking News

अंबिकापुर@ग्राम पंचायत साल्ही में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र और मोबाइल चिकित्सा सेवा का हुआ उद्घाटन

Share

अंबिकापुर 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) के आसपास के ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा के सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र तथा मोबाइल चिकित्सा वाहन का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत साल्हि के ग्राम संसद भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सरगुजा अमृत लाल ध्रुव और अनुविभागीय दंडाधिकारी उदयपुर अनुमंडल अनिकेत साहू ने की। कार्यक्रम में ग्राम साल्ही के सरपंच विजय सिंह कोर्राम, ग्राम परसा सरपंच झाल्लूराम नेती और उपसरपंच शिवकुमार यादव उपस्थित थे। साथ ही अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा क्लस्टर प्रमुख संजय कुमार सिंह, लैंड विभाग प्रमुख संजय श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख गौरव जैन, कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख सिद्धार्थ रक्षित, अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य केवी थॉमस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इनके साथ ही महिला सहकारी समिति मब्स की कई सदस्य, कुछ स्थानीय एनजीओ और ग्राम वासी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने साल्हि में अपने सीएसआर मद से पहला स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया है। जिसका संचालन अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा। केंद्र की सुविधाएं साल्हि के दूर दराज के इलाकों तक पहुंचे इसके लिए मोबाइल चिकित्सा वाहन की सुविधा भी दी गयी है। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चलाया जाने वाला यह चिकित्सा वाहन ग्राम जनार्दनपुर, बासेन, सैदु, परोगिया सहित 14 अन्य गावों में जाकर अपनी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगी। कार्यम को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से सामुदायिक विकास में योगदान के लिए अदाणी फाउंडेशन की सराहना की। साथ ही अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply