बाजारों एवं शराब भट्ठी पर लग रही भीड़ कोरोना संकट को बढ़ाएगी
रायपुर,07 जनवरी 2022 (ए)। कोरोना वायरस कोविड 19 की तीसरी लहर ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। 24 सौ मामले के मिलते ही कोरोना संबंधी गाइड लाइन का खुलेआम बाजारों साप्ताहिक बाजारों एवं शराब भट्ठी में लग रही भीड़ उल्लंघन कर रही है यहां तक की बाजार में दुकानों में बैठने वाले व्यापारी एवं क्रेता भी बिना मास्क के लेनदेन कर रहे है जिसके चलते कोरोना संक्रमितों के मामलों में और वृद्धि होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा बार बार कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी बेअसर होते दिखाई दे रही है। गुरुवार को रायपुर जिले में 752 कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आने से लाकडाउन की स्थिति का निर्माण होने की संभावना बढ़ गई है। समय रहते आम लोगों ने कोरोना गाइड लाइन, सोशल डिस्टेसिंग मास्क नियमित पहनना एवं अतिआवश्यक कार्य होने पर ही एक व्यक्ति द्वारा ही घर से बाजार आदि जाने के नियमों का पालन नहीं किया तो हम स्वयं लाक डाउन के लिए जिम्मेदार होंगे। दो लाकडाउन के दौरान देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है जिसके कारण अनेक फुटकर व्यापारी सड़क पर आ चुके हैं। राज्य महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्र ने पुनः लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव पहल करने की अपील की है। वहीं उन्होंने जिन लोगों को टीका नहीं लगा है उन्हें तत्काल कोरोना टीका प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर स्वयं को एवं समाज को सुरक्षित करने की सलाह दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur