Breaking News

अम्बिकापुर@रोशनदान से घुसकर किराना दुकान के काउंटर से डेढ लाख रुपए पार

Share

अम्बिकापुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के कुण्डला सीटी स्थित होलसेल किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। घटना चार जनवरी की रात की है। दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेश अग्रवाल कुंडला सीटी का निवासी है। अग्रसेन मार्ग रिलायसं पेर्ट्रोल पंप के सामने राजेश ट्रेडर्स के नाम से होलसेल दुकान है। 4 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे दुकान में आया तो सब कुछ ठीक था। 5 जनवरी की सुबह 10 बजे दुकान खोला तो देखसा तो दुकान के आफिस का दरवाजा टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ार था। काउंटर से चोरों ने डढ़ लाख रुपए नहीं था। ोरों ने दुकान के रोशनदान से दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply