शिकायत के बाद एसपी ने किया निलंबित
सक्ती,29 जून 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत के बाद, एसपी अंकिता शर्मा ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे सक्ती के हरदी गांव में आम लोगों से वसूली कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस विभाग की बदनामी हो रही थी.इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अजय प्रताप और मनोज लहरे नामक दोनों पुलिसकर्मियों को द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से एसपी अंकिता शर्मा ने जिले में पुलिस व्यवस्था की मजबूती का संदेश देते हुए आम लोगों के बीच विश्वास को मजबूत किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur