Breaking News

बैकुण्ठपुर@निजात में योगदान को लेकर योगेश को एसपी संतोष सिंह ने किया सम्मानित

Share

बैकुण्ठपुर 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस द्वारा जिले भर में चल रहे नशा विरोधी अभियान ‘निजात’ में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा पटवारी राजस्व विभाग योगेश गुप्ता के उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिले में चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम से लोगो को जोड़ने के लिए आकर्षक ग्राफिक्स का काम योगेश गुप्ता द्वारा किया गया, उनके द्वारा डिजाइन पोस्टर्स व फ्लेक्स का सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता हेतु बड़ी संख्या में उपयोग किया गया। जिले भर में सार्वजनिक स्थलों पर की वाल राइटिंग में भी योगेश के ग्राफिक्स डिजाइन का उपयोग किया गया। योगेश के कार्यों की सराहना करते हुवे संतोष सिंह ने कहा कि वैसे तो इस अभियान में जिले के बहुत से लोगो का योगदान रहा पर कुछ लोगो का विशेष योगदान रहा जिसमे योगेश गुप्ता प्रमुख हैं। निजात के कार्यों और कार्यक्रमो को पोस्टर्स के माध्यम से शानदार तरीके से जनमानस के सामने प्रस्तुत करने में इनका बड़ा योगदान है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर यह अपेक्षा की गई कि पुलिस के प्रति रचनात्मक सहयोग जारी रखेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply