रायपुर,17 जून2024 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा हलचल मचाते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में आ जाते हैं, तो उन्हें जो भी चाहिए, वह मिलेगा।शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी में इस समय सर फुटौवल मची हुई है। बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा देने के बाद भी छह महीने तक मंत्री रहने की बात कह रहे हैं। यह तो समय ही बताएगा कि वह कांग्रेस में आएंगे या बीजेपी में रहेंगे। लेकिन हम उन्हें ऑफर देते हैं कि वे कांग्रेस में आ जाएं।डहरिया ने आगे कहा, अगर बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में आते हैं, तो हम उनसे बात करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उनकी उपेक्षा न हो। हमारी पार्टी में आने पर उन्हें उनकी हर मांग पूरी की जाएगी। इस पर सवाल उठाया गया कि क्या बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायकों को भी साथ लेकर आएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur