कोरबा@हथियार के नोक पर लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Share

कोरबा,16 जून 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर ट्रक ड्राइवरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले बबली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। प्रार्थी ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार यादव पिता इंद्ल राम यादव उम्र 23 वर्ष सदगुरु ट्रांसपोर्ट कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15/06/24 के सुबह 5ः30 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल एवं नगदी रक¸म लूट लिया गया है । मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर तंत्र लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई और चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गैंग के आरोपी शिवम दास उफऱ् बबली और उसके साथी सूरज यादव को पकड़ कर उनके क¸ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चाकू और लूटे गये मोबाइल, नगदी रक¸म को जप्त कर आरोपी 01. शिवम दास उफऱ् बबली पिता लक्ष्मण दास उम्र 20 वर्ष साकिन इमलिडग्गू थाना कोतवाली कोरबा 02. सूरज यादव पिता बालाराम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन इमलिडग्गू थाना कोतवाली कोरबा को अपराध क्रमांक 342/2024 धारा 392,34 भा0द0वि0 एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply